#) 2015 वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल में हार)
2014 टी20 वर्ल्ड कप की तरह 2015 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन लीग स्टेज में बेहतरीन रहा था। ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप टीम ने ग्रुप स्टेज में बिना कोई मैच हारते हुए पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, यूएई और जिम्बाब्वे को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा था और टीम ने बांग्लादेश को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 328-7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 233 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत के बल्लेबाजों ने सेमीफाइनल में काफी निराश किया और लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना इस हार के साथ टूट गया था।