WTC फाइनल के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान, प्रमुख बल्लेबाज को किया बाहर

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम (Indian Team) की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि मैच शुक्रवार से खेला जाएगा। लेकिन भारतीय टीम की अंतिम एकादश सामने आई है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट करते हुए टीम इंडिया के ग्यारह खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया।

भारतीय टीम में दो स्पिनरों को रखा गया है और हनुमा विहारी को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। हनुमा विहारी इंग्लैंड में कुछ समय से काउंटी क्रिकेट भी खेल रहे थे लेकिन वह अंतिम इलेवन में शामिल नहीं हो पाए। तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ खेलने का निर्णय कप्तान विराट कोहली ने लिया है।

WTC फाइनल के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पन्त, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।

टीम में पांच प्रोपर गेंदबाजों को शामिल किया गया है। जडेजा बल्लेबाजी भी बेहतर करते हैं इसलिए उन्हें हनुमा विहारी के ऊपर तरजीह दी गई है। अश्विन को बतौर ऑफ़ स्पिनर शामिल किया गया है क्योंकि मैच के दो दिन बाद पिच धीमी हो सकती है और उस स्थिति में अश्विन भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। दोनों को बेहतर शुरुआत करनी होगी। नई गेंद को बखूबी खेलने का जिम्मा इन दोनों पर होगा। मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के ऊपर होगा। ऋषभ पन्त अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वह फॉर्म में भी हैं। रविन्द्र जडेजा गेंद और बल्ले के साथ बेहतर कर रहे हैं और फील्डिंग में भी उनका जवाब नहीं है। ऐसे में वह हनुमा विहारी पर भारी पड़े और अंतिम ग्यारह में शामिल किये गए। देखना होगा कि अब टीम का प्रदर्शन इस मैच में कैसा रहेगा।

Quick Links