Asia Cup, IND vs PAK: इमर्जिंग एशिया कप 2024 की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो गई है। टूर्नामेंट में पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बांग्लादेश ने हांगकांग को 5 विकेट से शिकस्त दी। वहीं, दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 11 रन से मात दी। भारतीय टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। टीम इंडिया अपने सफर का आगाज 19 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट के लिए तिलक वर्मा को टीम की कप्तानी सौपीं गई है। मेन इन ब्लू अपने सफर की शुरुआत जीत के करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इसके लिए भारत को एक मजबूत प्लेइंग 11 का चयन करना होगा, ताकि जीत की राह आसान हो सके।
टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने कई विस्फोटक और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुना है। इन खिलाड़ियों में बेस्ट 11 को चुनना आसान नहीं होगा। टीम मैनेजमेंट को खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग 11 चुनने में मदद मिलेगी।
अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह की धमाकेदार सलामी जोड़ी
अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह को फैंस ने आईपीएल के दौरान गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए देखा है। टूर्नामेंट में भी इन दोनों को टीम के लिए ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। अभिषेक शर्मा तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, प्रभसिमरन भी इस मामले में उनसे पीछे नहीं हैं।
मिडिल ऑर्डर में कप्तान तिलक वर्मा, आयुष बदोनी, नेहाल वढेरा मोर्चा संभाल सकते हैं। बाएं हाथ के ऑलराउंडर निशांत सिंधु के पास भी अच्छा-खासा अनुभव है। इसके रमनदीप सिंह अंतिम ओवरों में तेज गति से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। राहुल चाहर और साई किशोर स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को संभालने में काबिल हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी वैभव अरोड़ा और रसिख सलाम को सौंपना सही रहेगा।
इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, तिलक वर्मा, आयुष बदोनी, नेहाल वढेरा, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, राहुल चाहर, साई किशोर, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम