INDvAUS: चौथे एकदिवसीय के लिए भारत की संभावित एकादश

Rahul

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज का चौथा एकदिवसीय मुकाबला बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले 3 मैचों में एकतरफ़ा मुकाबला करते हुए 3-0 की अजय बढ़त बना ली है। भारत ने पहला मैच चेन्नई में भारत ने 26 रनों (D/L) से, दूसरा मैच कोलकाता में 50 रनों से और तीसरा मुकाबला इंदौर में 5 विकेट से अपने नाम किया। भारतीय टीम चौथे वनडे में भी अपनी जीत का सिलसिला बरक़रार रखना चाहेगी। आखिरी दो वनडे के लिए भी भारतीय टीम का चयन कर लिया गया। रविंद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को टीम वापस बुलाया गया और शिखर धवन को फिर से आराम दिया गया। सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के पास आखिरी दो मैचों में अपने अतिरिक्त खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने का बेहतरीन मौका होगा, जिसमें केएल राहुल, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। बैंगलोर में होने वाले चौथे एकदिवसीय मुकाबले के लिए भारत की संभावित एकादश पर एक नजर : सलामी बल्लेबाज के रूप में अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा की जोड़ी ही नजर आएगी। दोनों की सलामी जोड़ी इस सीरीज में हिट रही है। इंदौर वनडे में दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर भारत को मजबूत शुरुआत दी थी। नंबर 3 पर टीम के कप्तान विराट कोहली अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखेंगे। मध्यक्रम में केएल राहुल को पहली बार सीरीज में मौका मिल सकता है। मध्यक्रम में मनीष पांडे और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी राहुल का साथ देते हुए नजर आयेंगे। ऑलराउंडर के रूप में भारत के पास दो विकल्प मौजूद है। हार्दिक पांड्या इस सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने चेन्नई और इंदौर वनडे को अपने ऑलराउंड खेल के दम पर भारत को जिताया। उनका साथ सीरीज में चोट के बाद वापसी कर रहे, अक्षर पटेल एक स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका में दिखेंगे। स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव को उनके सीरीज में उम्दा प्रदर्शन के कारण टीम में बनाये रखा जायेगा। तेज गेंदबाजी में भारत के मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव टीम में वापसी करेंगे। पहले तीन वनडे में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने उम्दा गेंदबाजी की लेकिन सीरीज में अजय बढ़त होने के कारण उमेश और शमी को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। भारत की संभावित एकादश रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, एम एस धोनी (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।

Edited by Staff Editor