भारत ने बनाई WTC Final में जगह, अहमदाबाद टेस्ट जीते बिना ही टीम ने किया क्वालीफाई 

India v Australia - 4th Test: Day 1
India v Australia - 4th Test: Day 1

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर थी लेकिन अब इस रेस में भारतीय टीम ने बाजी मार ली है। श्रीलंका को फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने दोनों मुकाबले जीतने थे और अहमदाबाद टेस्ट के ड्रॉ या फिर भारत की हार की भी दुआ करनी थी। हालाँकि, श्रीलंका खुद ही अपना मुकाबला जीतने में नाकामयाब रही और फाइनल की रेस से बाहर हो गई। श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले की आखिरी गेंद पर रोमांचक हार मिली और भारतीय टीम आसानी के साथ 7 जून को लंदन में होने वाले फाइनल में पहुँच गई। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण के विजेता का फैसला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।

श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 257 रन बनाने थे लेकिन बारिश की वजह से एक सेशन का खेल संभव ही नहीं हुआ और अब उन्हें आखिरी दो सेशन में टारगेट हासिल करना था। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने नाबाद 121 और डैरिल मिचेल 81 ने शानदार बल्लेबाजी की। आखिरी ओवर में कीवी टीम को 8 रनों की दरकार थी । पहली तीन गेंदों में 3 रन आये और तीसरी गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में मैट हेनरी (4) रन आउट हो गए। चौथी गेंद पर चौका आया और स्कोर बराबर हो गया। पांचवीं गेंद डॉट रही लेकिन आखिरी गेंद में बाई का एक रन भागकर न्यूजीलैंड ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

अहमदाबाद टेस्ट में ड्रॉ या हार के बावजूद भारत का प्रतिशत श्रीलंका से ज्यादा रहेगा

अब क्राइस्टचर्च में हार के बाद अगर श्रीलंका अगला टेस्ट जीत भी जाती है तो उसका प्रतिशत 52.78 ही होगा। यह भारत के प्रतिशत 56.94 से कम होगा, भले ही भारत अहमदाबाद टेस्ट हार जाए। यदि अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ रहता है तो भारत का प्रतिशत 58.80 होगा। ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है और चौथे टेस्ट में हार मिलने के बाद भी उनके अंकों का प्रतिशत 64.91 होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar