दिलीप ट्रॉफी, 2017, फाइनल: इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू को 163 रनों से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया

लखनऊ के एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दिलीप ट्रॉफी के फाइनल के चौथे दिन इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू को 163 रनों से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया। इंडिया रेड द्वारा दिए गये 393 रनों के लक्ष्य के सामने इंडिया ब्लू की पूरी टीम सिर्फ 229 रनों पर सिमट गई। इंडिया रेड के लिए वॉशिंगटन सुन्दर मैच के हीरो रहे। उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट सहित मैच में 11 विकेट लिए और इसके अलावा दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी भी की। तीसरे दिन के स्कोर 187/7 से आगे खेलते हुए इंडिया रेड की पूरी पारी 208 रनों पर सिमट गई। इंडिया ब्लू के लिए भार्गव भट्ट और अक्षय वखारे ने 4-4 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में इंडिया ब्लू की शुरुआत खराब रही और 47 के स्कोर तक अभिमन्यु इश्वरन (21) और इशान किशन (18) आउट हो चुके थे।इसके बाद कप्तान सुरेश रैना (45) ने मनोज तिवारी (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े, लेकिन वॉशिंगटन सुन्दर ने यहाँ से मैच की दिशा ही बदल दी। 127/2 से स्कोर 159/7 हो गया और इसके बाद इंडिया रेड की जीत सिर्फ एक औपचारिकता थी। सुन्दर के अलावा विजय गोहिल ने भी तीन विकेट लिए और इंडिया ब्लू की पारी 229 पर समाप्त हुई। भार्गव भट्ट ने 51 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन ये टीम के लिए काफी नहीं था। इशांत शर्मा 20 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कोरकार्ड: इंडिया रेड: 483 एवं 208 इंडिया ब्लू: 299 एवं 229