भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीत से बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को पीछे छोड़ा 

भारत ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है
भारत ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है

आज भारत ने श्रीलंका (IND vs SL 2023) को तीसरे वनडे मैच में 317 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह क्रिकेट के वनडे इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम हो गया है। आइए हम आपको भारत के इस अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

भारत ने आज वनडे फॉर्मेट में 96वीं बार श्रीलंका को हराया है, जो किसी भी टीम का किसी दूसरी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का आंकड़ा है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 165 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें भारत को 96 मैचों में जीत मिली है।

इस लिस्ट में दूसरा नंबर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के साथ अभी तक कुल 141 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलियाई टीम को 95 बार जीत हासिल हुई है। वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान का नाम आता है। पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ अब तक कुल 155 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें 92 मैचों में जीत हासिल हुई है।

भारत को मिली शानदार जीत

भारत और श्रीलंका के बीच में खेली जा रही वनडे सीरीज में 3 मैच थे और भारत ने तीनों में जीत हासिल की है। आज का तीसरा वनडे मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 391 रनों का स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने 110 गेंदों में नाबाद 166 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं शुभमन गिल ने भी 116 रनों की पारी खेली। जवाब में श्रीलंकाई टीम 22 ओवर में सिर्फ 73 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई और इस तरह से भारत ने 317 रनों से मुकाबला अपने नाम करते हुए वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत अपने नाम की।

Quick Links