टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने भारत और पाकिस्तान के बीच गेंदबाजी की तुलना को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की गेंदबाजी भी उतनी ही अच्छी है जितनी पाकिस्तान की अच्छी है। संजय बांगर के मुताबिक अगर भारतीय गेंदबाजों को देखें तो उनके अंदर भी काफी दमखम है।
एशिया कप में पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने जबरदस्त गेंदबाजी की है। इन तीनों गेंदबाजों ने लगभग हर एक मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की है और विपक्षी टीम को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए हैं। हारिस रऊफ अभी तक सबसे ज्यादा 9 विकेट ले चुके हैं। दूसरी तरफ भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज मौजूद हैं।
भारत की तेज गेंदबाजी भी काफी जबरदस्त है - संजय बांगर
संजय बांगर के मुताबिक भारत की गेंदबाजी भी पाकिस्तान से कम नहीं है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
भारत का फास्ट बॉलिंग अटैक पाकिस्तान जितना ही बेहतरीन है। आपके पास मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह हैं। अगर आप मैन टू मैन देखें तो हमारी गेंदबाजी भी पाकिस्तान जितनी ही अच्छी है। भारत ने पल्लेकेले में जो 260 या 270 रन का स्कोर बनाया था, उस पिच पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए उतने रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। इसकी वजह ये थी कि गेंदबाजों को विकेट से मदद मिल रही थी।
आपको बता दें कि 10 सितंबर को एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इस मैच में बारिश के पूरे आसार हैं और इसी वजह से सिर्फ इस मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। अगर बारिश की वजह से 10 सितंबर को मैच नहीं हो पाता है तो फिर 11 सितंबर को ये मुकाबला खेला जा सकेगा।