आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। पिछले हफ्ते ज्यादा मैच नहीं खेले गए। इस अपडेट में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला टी20 सीरीज का तीसरा और दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच हालिया वनडे सीरीज का तीसरा मैच शामिल है।
बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को 168 स्थान का जबरदस्त फायदा हुआ है और अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 30वें स्थान पर पहुँच गए हैं। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए टी20 में 63 गेंदों में 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी और भारत के लिए इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाया था।
हार्दिक पांड्या तीन स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर पहुँच गए हैं। न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल चार स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में और कोई खास बदलाव नहीं हुए हैं। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी भी टॉप पर बरकरार हैं और नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में अर्शदीप सिंह ने भी अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है। वह आठ स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आखिरी मुकाबले में 16 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। हार्दिक पांड्या 20 स्थान के फायदे से 46वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भी हार्दिक को फायदा हुआ है और वह दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। हार्दिक के 250 रेटिंग पॉइंट हैं और वह टॉप पर मौजूद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से महज दो रेटिंग पॉइंट पीछे हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
बल्लेबाजी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर छह स्थान के फायदे से 20वें, डेविड मलान 31 स्थान के फायदे से 58वें और हेनरिक क्लासेन 11 स्थान के फायदे से 42 वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर 13 स्थान के फायदे से 22वें और दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगीडी पांच स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर हैं।
विमेंस की टी20 रैंकिंग में भी दक्षिण अफ्रीका में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के बाद, कुछ हलचल देखने को मिली है। इस सीरीज में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ, भारत और वेस्टइंडीज भी शामिल थे।
गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा एक स्थान के नुकसान से तीसरे और स्नेह राणा करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करते हुए चार स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुँच गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की नोनकुलुलेको म्लाबा एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुँच गई हैं। म्लाबा पहले स्थान पर मौजूद इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन 763 रेटिंग पॉइंट से महज 10 रेटिंग पॉइंट ही पीछे हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर एक स्थान के फायदे से 10वें, दीप्ति शर्मा दो स्थान के फायदे से 23वें और हरलीन देओल 20 स्थान के फायदे से 110वें स्थान पर पहुँच गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट टॉप 10 से बाहर हो गई हैं।