भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुई रवाना, सामने आई ग्रुप फोटो 

भारतीय टीम 14 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई है
भारतीय टीम 14 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई है

16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। टीम के सभी खिलाड़ी गुरुवार की सुबह इकठ्ठा हुए और आगामी आईसीसी इवेंट के लिए उड़ान भरी। भारतीय टीम में कुल 14 खिलाड़ी ही नजर आये और जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

2007 में टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही संस्करण में विजेता बनने वाली भारतीय टीम को अभी तक दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाने का मौका नहीं मिला है। टीम ने 2014 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन वहां भी हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीँ 2016 में सेमीफाइनल और 2021 में सुपर 12 से ही बाहर होना पड़ा था।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की एक ग्रुप फोटो पोस्ट की है। इस में सभी सदस्य एक ही तरह की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने तस्वीर के साथ ट्वीट में लिखा,

पिक्चर परफेक्ट, चलो यह करते हैं।

ग्रुप फोटो में ऑलराउंडर दीपक हूडा भी नजर आ रहे हैं, जो चोटिल हो गए थे लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और टीम के साथ रवाना हुए हैं।

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ दो सीरीज खेली और दोनों में ही विजयी रहे। हालाँकि टीम के लिए जसप्रीत बुमराह की भरपाई करना आसान नहीं रहेगा। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे, ऐसे में उन खिलाड़ियों को जल्द ही तालमेल बिठाना होगा।

भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा, जिसके लिए अभी से काफी उत्साह है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

Quick Links