India to host Asia Cup 2025: हाल ही में महिला एशिया कप 2024 का समापन हुआ, जिसे मेजबान श्रीलंका ने जीतकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल में श्रीलंकाई टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को एकतरफा हराया और जबरदस्त अंदाज अपने फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया। हालांकि, अब अगले दो पुरुष एशिया कप संस्करण को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसमें मेजबान देशों के नाम सामने आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक, 2025 में होने वाला एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) भारत में आयोजित होगा, जबकि 2027 का एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) बांग्लादेश में खेला जाएगा।
भारत में होगा एशिया कप का अगला संस्करण
एशिया कप का अगला संस्करण 2025 में होना है, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा जारी प्रायोजन अधिकार दस्तावेज के लिए आमंत्रण पत्र के अनुसार टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे और जिसमें छह टीमें शामिल होंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अलावा एक टीम क्वालीफायर के माध्यम से जगह बनाएगी।
हालांकि, भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन किस तारीख से होगा, इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि देश में मानसून खत्म होने के बाद सितम्बर के आसपास एशिया कप खेला जा सकता है।
अगले साल भारत का शेड्यूल काफी व्यस्त है। इसी वजह से सितम्बर के आसपास ही विंडो मिल सकती है। टीम इंडिया को 2025 की शुरुआत में जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है, जिसके बाद फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी होगी। इसके बाद आईपीएल का आयोजन होगा और फिर टीम जून से अगस्त तक इंग्लैंड का दौरा करेगी। इसके अलावा तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बांग्लादेश का दौरा भी निर्धारित है। इसलिए, एशिया कप बांग्लादेश सीरीज के बाद और अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले आयोजित होने की उम्मीद है।
पाकिस्तान कर सकता है भारत आने का विरोध
बता दें कि एशिया कप 2023 का मेजबान पाकिस्तान था लेकिन टीम इंडिया ने वहां जाकर खेलने से मना कर दिया था। इसी वजह से टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हुआ था और भारतीय टीम ने अपने मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का दौरा किया था। हालांकि, अब एक बार फिर मामला फंस रहा है, क्योंकि अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है और एक बार फिर टीम इंडिया के जाने पर संशय बना हुआ है। ऐसे में अगर इस बार बीसीसीआई अपनी टीम को नहीं भेजता है तो फिर पाकिस्तान भी एशिया कप के लिए भारत आने से इंकार कर सकता है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में दोनों देश के बोर्ड और आईसीसी की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या रास्ता अपनाया जाएगा।