India set 340 runs target against Japan: यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के आठवें मैच में भारत का सामना जापान से हो रहा है। इस मैच में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उसने फायदा उठाते हुए एक बड़ा स्कोर बना दिया है। भारत ने 50 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें 339/6 का स्कोर बनाया। इस दौरान कप्तान मोहम्मद अमान ने सबसे बड़ी पारी खेली और शतक जड़ा। वहीं उनके अलावा दो और खिलाड़ियों ने बल्ले से कमाल दिखाया और अर्धशतकीय पारी खेली। इस तरह टीम इंडिया 340 का टारगेट सेट करने में सफल रही।टॉप ऑर्डर में आयुष म्हात्रे ने दिखाया दमजापान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की। आयुष म्हात्रे ने वैभव सूर्यवंशी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इसमें सूर्यवंशी ने 23 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया। आयुष ने बेहतरीन पारी खेली और अर्धशतक जड़ा। उन्होंने आउट होने से पहले 29 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के भी शामिल रहे। आंद्रे सिद्धार्थ अच्छी लय में लग रहे थे लेकिन वह पचासा नहीं जड़ पाए और उनकी पारी 35 के निजी स्कोर पर समाप्त हो गई।मोहम्मद अमान के साथ केपी कार्तिकेय और हार्दिक राज ने निभाई जिम्मेदारी139 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद, आगे की जिम्मेदारी को उठाने का काम कप्तान मोहम्मद अमान और केपी कार्तिकेय की जोड़ी ने किया। इन दोनों ने जापानी गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की और स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया। कार्तिकेय ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और 57 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद निखिल कुमार 12 और हरवंश पांगलिया 1 रन बनाकर चलते बने। लेकिन अमान जमे रहे और आखिरी में उन्हें हार्दिक राज का भी साथ मिला। इन दोनों ने तेजी से रन बटोरे और स्कोर को 339 तक ले गए। अमान ने 118 गेंदों में सात चौकों की बदौलत 57 रन की पारी खेली, वहीं हार्दिक ने 12 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल रहे। जापान की तरफ से किफ़र यामामोटो-झील और ह्यूगो केली ने दो-दो विकेट लिए।