Vaibhav Suryavanshi flop again: युवा भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं और आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के कारण उनको लेकर और भी ज्यादा बातें होने लगीं। वैभव आईपीएल की नीलामी में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे और उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा है। 13 वर्षीय वैभव मौजूदा समय में यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं लेकिन अभी तक दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा है। सोमवार (2 दिसंबर) को जापान के खिलाफ उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन फिर 23 रन बनाकर आउट हो गए।
बड़ी पारी नहीं खेल पाए वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी का बल्ला पिछले कुछ समय से काफी शांत चल रहा है। वह रणजी ट्रॉफी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और इसके बाद, अब एशिया कप में भी उनका बल्ला नहीं चला रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में सूर्यवंशी ने सिर्फ 1 रन बनाया था और वह सस्ते में आउट हो गए थे। वहीं आज जापान के खिलाफ उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया। इस दौरान तीन चौके और एक छक्का लगाया लेकिन फिर 23 के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए।
बता दें कि वैभव अभी काफी छोटे हैं लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने उनकी प्रतिभा पर भरोसा दिखाकर उन्हें 30 लाख के बेस प्राइस से करोड़पति बना दिया। हालांकि, अब इस खिलाड़ी पर टीम इंडिया के साथ-साथ आईपीएल में भी अच्छा करने का दबाव होगा।
लग रहे उम्र में फर्जीवाड़े के आरोप
वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र के कारण भी चर्चा में बने हुए हैं। जहां एक तरफ उन्होंने 13 वर्ष में ही आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया और अब भारत की अंडर-19 टीम के लिए भी खेल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उन्हें उम्र कम करने के आरोपों का भी सामना करना पड़ रहा है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो पिछले साल का बताया जा रहा है। वीडियो में वैभव इंटरव्यू के दौरान कह रहे हैं कि वह सितम्बर में 14 साल के हो जाएंगे। इस हिसाब से उनकी उम्र अब 15 साल बताई जा रही है। हालांकि, उनके पिता ने इन दावों को सिरे से नकार दिया है।