Vaibhav Suryavanshi Flops in Under-19 Asia Cup: दुबई में इन दिनों अंडर-19 एशिया कप का रोमांच जारी है, जिसमें 8 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिल रही है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ किया है। इस मुकाबले में 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी खेलने का मौका मिला, लेकिन वह बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके। इससे फैंस को काफी निराशा हुई है।
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी एक युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और इसी वजह से कुछ दिनों पहले IPL 2025 मेगा ऑक्शन में वह करोड़पति बनने वाले विश्व के सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ में खरीदा था। इसे लेकर वह पिछले काफी दिनों से चर्चा में भी बने हुए हैं।
वैभव सूर्यवंशी हुए फ्लॉप
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाकर उनके पास फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ने का बेहतरीन मौका था, लेकिन वैभव सिर्फ एक रन ही बना पाए। वैभव, आयुष म्हात्रे के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे और 9 गेंदों का सामना किया था। अली रजा ने उन्हें साद बेग के हाथों कैच आउट करवाकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलवाई।
मैच से पहले जब वैभव से सोशल मीडिया पर उनके बारे में हाइप और ट्रेंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं अभी अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मैं इस बात से परेशान नहीं हूं कि आसपास क्या हो रहा है।'
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने भारत की अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था, इसके लिए उनकी कफी तारीफ भी हुई थी। इस पारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि वो काफी खास एहसास था और रेड बॉल क्रिकेट मेरे लिए अच्छा अनुभव था।
भारत को जीत के लिए मिला 282 रन का टारगेट
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 281/7 का स्कोर खड़ा किया है। पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन शाहजेब खान ने बनाए, उन्होंने 147 गेंदों में 159 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और 10 छक्के निकले थे। उनके अलावा उस्मान खान ने भी 60 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।