IND vs AUS Funny Viral Memes: दुबई के इंटेरटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 44 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए थे। जवाबी पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवरों में 205 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारतीय टीम ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद ग्रुप ए में टॉप पर रही।
अब टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच 4 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा, जिसे लेकर कुछ भारतीय फैंस अभी से टेंशन में आ गए हैं। दरअसल, वो ट्रेविस हेड को लेकर चिंतित है, जिनका प्रदर्शन भारत के खिलाफ बेहद शानदार रहता है। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अभी भी भारतीय फैंस को अच्छे से याद है। इसी चीज को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार Memes देखने को मिल रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच को लेकर बने Memes पर एक नजर
(भारत vs ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल।)
(भगवान इसको आउट करवा देना।)
(न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का जश्न मना रहे भारतीय प्रशंसकों को देखते हुए ट्रेविस हेड।)
(ट्रेविस हेड भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए दुबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट की ओर रवाना हुए।)
(ट्रेविस हेड भारत का इंतजार कर रहे हैं।)
गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मुकाबला जीता था, जबकि उसके दो मैचों का नतीजा नहीं निकला था। हालांकि, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 अंकों की मदद से सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने में कामयाब रही।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज में दो मैच जीते और एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाया था। प्रोटियाज टीम ग्रुप बी में टॉप पर रही। दक्षिण अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, जो कि 5 मार्च को लाहौर के गदाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही मौजूदा समय में दुबई में हैं और महामुकाबले की तैयारी कर रही हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि फाइनल में कौन सी टीमों जगह बनाती हैं।