रोहित शर्मा के बाद कौन करेगा कप्तानी ? इरफान पठान ने टीम इंडिया को दी अहम सलाह

भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर आया बड़ा बयान
भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर आया बड़ा बयान

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टीम इंडिया के अगले कप्तान को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक अहम सलाह दी है। इरफान पठान का मानना है कि टीम मैनेजमेंट को अभी से अगला कप्तान तैयार करने की शुरुआत कर देनी चाहिए। पठान ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद अगला कप्तान कौन होगा, इस बारे में टीम को सोचना चाहिए।

रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से तीनों ही फॉर्मेट में इंडियन टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला। हालांकि अब रोहित शर्मा धीरे-धीरे अपने करियर के ढलान की तरफ जा रहे हैं, ऐसे में टीम को अगला कप्तान अभी से तैयार करना होगा।

हमें कप्तानी के लिए दो-तीन विकल्प तैयार करने होंगे - इरफान पठान

इरफान पठान के मुताबिक इस साल टीम इंडिया का ये फोकस रहना चाहिए कि वो भविष्य के कप्तान को तैयार करें। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

इस साल बहुत सारे बदलाव के चांस हैं। इसीलिए अगर हम दो-तीन लीडर तैयार करते हैं तो फिर हमें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। फोकस इस पर होना चाहिए कि आप किस तरह के लीडर को तैयार करेंगे। भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में पांच सालों तक टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टीम नंबर वन रैंकिंग तक पहुंची और विराट कोहली का फिटनेस काफी जबरदस्त था। कोहली ने हर एक मैच में परफॉर्म किया और टीम से भी बेहतर करवाया। रोहित शर्मा ने भी टीम से बेहतरीन प्रदर्शन करवाया। हमने ये वर्ल्ड कप और एशिया कप में देखा था लेकिन रोहित शर्मा के बाद कौन कप्तान होगा, हमें इस बारे में सोचना होगा।

आपको बता दें कि हालिया दिनों में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है। इन खिलाड़ियों ने कई बार टीम की कप्तानी की है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now