#2 शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था और उस खिताबी जीत में पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी खास पहचान बनाई थी।
शुभमन गिल ने अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था। अंडर-19 विश्व कप के बाद जहां भी उन्हें मौका मिला उन्होंने अपने बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
अंडर-19 विश्व कप में किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईपीएल में मिला। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2018 में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर में 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 से ज्यादा की औसत से 499 रन बनाए हैं साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 130 से ज्यादा का है।
विजय हजारे ट्रॉफी में भी गिल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 418 रन बनाए थे। पिछले रणजी सीजन में उन्होंने 104 के शानदार औसत से 728 रन बनाए । गिल भारतीय टीम के लिए मध्यकम में अहम हिस्सा बनने की पूरी काबिलियत रखते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।