हार्दिक पांड्या को मिलनी चाहिए थी भारतीय टेस्ट टीम में जगह, पूर्व दिग्गज गेंदबाज का बयान

England v India: Specsavers 4th Test - Day Three
England v India: Specsavers 4th Test - Day Three

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। हरभजन के मुताबिक शार्दुल ठाकुर ने अच्छा काम किया है लेकिन हार्दिक पांड्या के होने से टीम को मजबूती मिलती, क्योंकि इस वक्त वो काफी शानदार फॉर्म में हैं।

आईपीएल में हार्दिक पांड्या का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था। पांड्या ने आईपीएल 2022 में जबरदस्त तरीके से कप्तानी की थी और पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना दिया। उन्होंने 15 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 487 रन बनाए थे। बीते सीजन उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए थे। गेंदबाजी में भी पांड्या ने आठ विकेट चटकाए और उनकी इकॉनमी महज 7.27 की रही थी।

इसके बाद हार्दिक पांड्या को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी में टीम ने टी20 सीरीज में शानदार तरीके से जीत हासिल की।

हार्दिक पांड्या के होने से बल्लेबाजी मजबूत हो जाती - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह के मुताबिक अगर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड टेस्ट के टीम में होते तो फिर और भी अच्छा हो जाता। स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मेरा ये मानना है कि भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करना चाहिए था। केवल एक ही मैच है और यहां पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। हां शार्दुल ठाकुर ने अच्छा काम किया है लेकिन अगर हार्दिक पांड्या टीम में होते तो फिर काफी अच्छा होता। इससे टीम की बल्लेबाजी काफी अच्छी हो जाती और गेंदबाजी में भी मदद मिलती।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने 2018 के बाद से ही कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। इंजरी की वजह से वो लगातार टीम से बाहर रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications