वर्ल्ड कप 2019: भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

#1 क्रिस गेल

क्रिस गेल
क्रिस गेल

39 साल का यह अनुभवी बल्लेबाज अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहा है। इसके बाद वह भारत के खिलाफ वन डे सीरीज के बाद सन्यास ले लेंगे। क्रिस गेल अपनी टीम के लिए कुछ उपयोगी पारियां खेलकर इस टूर्नामेंट को यादगार बनाना चाहेंगे।

गेल ने इस विश्व कप में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं पर उनको बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर पाए। उन्होंने अभी तक 6 मैचों में 38.8 की औसत से 194 रन बनाये है। जिसमे न्यूजीलैंड के खिलाफ 84 गेंदों में 87 रन की शानदार पारी भी शामिल है।

गेल को हमेशा से ही भारतीय टीम के खेलना पसंद है, उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 4 शतक तथा पांच अर्धशतक लगाते हए 1000 से भी ज्यादा रन बनाये हैं।

गेल ने आईपीएल में भी भारतीय गेंदबाजों को काफी खेला है जिससे वह भारतीय गेंदबाजों से अच्छी तरह वाकिफ है। भारतीय टीम गेल को सस्ते में आउट करना चाहेगी, गेल अगर एक बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे तो भारत को मैच जीतने में काफी मुश्किल होगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma