भारत की शर्मनाक हार के बाद फैन्स का गुस्सा फूटा, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Getty Images
Getty Images

भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत एक जीत के साथ की और उसका अंत शर्मनाक हार के साथ हुआ। टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया। यह पहली बार हुआ है जब श्रीलंकाई टीम ने भारत को टी20 सीरीज में पराजित किया हो। भारतीय टीम ही अब तक द्विपक्षीय सीरीज में जीत दर्ज करती आई थी। इस बार टीम के बायो बबल में कोरोना के प्रवेश के बाद कई खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेजते हुए नए खिलाड़ी शामिल किये गए। बल्लेबाज सिर्फ पांच ही थे और छह गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया। इसके बाद टीम को लगातार दो मैचों में हार के बाद सीरीज गंवानी पड़ी। ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूट गया और जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(क्रुणाल पांड्या मैन ऑफ़ द सीरीज हैं)

(वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भारत श्रीलंका टी20 मैचों का स्कोर देखते हुए)

(जब आईपीएल स्टार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं तो यही होता है)

(चाहर ब्रदर्स को पांड्या ब्रदर्स से रिप्लेस करना चाहिए)

(शिखर धवन ने जब टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, तभी भारत मैच हार गया था)

(संजू सैमसन केरला मॉडल का एक और उदाहरण है जो यूएई में ही काम करता है)

(पूरी सीरीज खराब करने के बाद क्रुणाल पांड्या)

(क्रुणाल पांड्या ने इस भारतीय टीम को B से D बना दिया, इतना केयरलेस खिलाड़ी नहीं देखा)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment