भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी, भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को हराया

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत भारतीय टीम ने जीत के साथ की है। पहले मैच में टीम इंडिया ने 38 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए श्रीलंका की टीम उन्नीसवें ओवर में 126 रन बनाकर आउट हो गई।

टॉस हारकर बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही। डेब्यू कर रहे पृथ्वी शॉ खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद शिखर धवन और संजू सैमसन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। संजू सैमसन 20 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव आए और शिखर धवन ने भी तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 46 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 34 गेंदों पर 50 रन बनाए और रन गति को बरकरार रखा।हार्दिक पांड्या का संघर्ष इस मैच में भी जारी रहा और वह 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते बने। अंत में किशन ने 14 गेंद में नाबाद 20 रन बनाकर टीम का स्कोर 5 विकेट पर 164 तक पहुँचाया। श्रीलंका के लिए चमीरा और हसारंगा ने 2-2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने मिनोद भानुका (10) का विकेट गंवाया। इसके बाद इसके बाद धनंजय डी सिल्वा (9) और अविष्का फर्नान्डो (26) रन बनाकर चलते बने। 50 रन पर 3 विकेट खोकर श्रीलंकाई टीम मुश्किल में थी। यहाँ से चरित असालंका और बंडारा ने मिलकर 40 रन जोड़े। बंडारा 9 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन असालंका की तेज बल्लेबाजी से भारतीय टीम को खतरा था। धवन ने दीपक चाहर को गेंदबाजी पर लगाया और उन्होंने असालंका को 44 रनों पर आउट कर दिया। इस पारी के लिए उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया। इसके बाद बचे हुए बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने चलता किया और श्रीलंकाई पारी उन्नीसवें ओवर में 126 रन पर समाप्त हो गई। भुवनेश्वर कुमार ने 22 रन देकर 4 विकेट झटके। दीपक चाहर को 2 विकेट मिले। चहल ने 19 रन देकर 1 विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोर

भारत: 164/5

श्रीलंका: 126/10

Quick Links