भारतीय टीम में 5 नए खिलाड़ी शामिल, कुछ खिलाड़ियों को किया गया बाहर

श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर भारतीय टीम (Indian Team) का टी20 शेड्यूल वही रहेगा जो दूसरे टी20 को स्थगित करने के बाद बनाया गया था। भारतीय टीम में पांच और खिलाड़ियों को शामिल कर लिया गया है। टीम इंडिया में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्हें नेट बॉलर के रूप में टीम के साथ ले जाया गया था। मैच भी निर्धारित समय के अनुसार खेले जाएंगे और सीरीज रद्द नहीं होगी।

भारतीय टीम के आठ नियमित खिलाड़ियों के क्रुणाल पांड्या के निकट संपर्क में आने के लिए अयोग्य होने के बाद यह कदम अनिवार्य हो गया। पॉजिटिव खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को पहले से ही टीम के साथ नहीं रखा गया है, उन्हें अलग कर दिया गया है। शिखर धवन की कोरोना रिपोर्ट को लेकर कुछ संशय था लेकिन वह भी पूरी तरह से फिट हैं।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार इशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह आदि को नेट गेंदबाज के रूप में श्रीलंका ले जाया गया था। इन सभी को टीम के नियमित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

बदलाव के बाद भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, रुतुराज गायकवाड़, मनीष पांडे, नीतीश राणा, संजू सैमसन, राहुल चाहर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, इशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

क्रुणाल पांड्या: कोरोना संक्रमण की वजह से उनको अलग कर दिया गया है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार पांड्या के सम्पर्क में आने वाले खिलाड़ी अगले दो मैचों में नहीं खेलेंगे. उनमें हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, दीपक चाहर, कृष्णप्पा गौतम, ईशान किशन और युजवेंद्र चहल का नाम है।

इससे पहले मंगलवार को दूसरे टी20 मैच से एक बुरी खबर टीम इंडिया के लिए आई जब क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित होने के बारे में पता चला। पांड्या के साथ ही आठ अन्य खिलाड़ियों को भी आइसोलेशन में भेज दिया गया। ये सभी निकटतम सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति थे।

इसके बाद बीसीसीआई ने बताया कि मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। मंगलवार को होने वाला मैच बुधवार को होगा और अंतिम मैच गुरुवार को ही रखा गया है। हालांकि इस घोषणा के बाद भी सीरीज को लेकर संशय बना हुआ था। कई बार ऐसी खबरें आई थी कि बचे हुए मैचों को रद्द किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment