रायपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की T20I सीरीज (IND vs AUS) का चौथा मुकाबला खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 20 रनों के अंतर से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की और T20I फॉर्मेट की सबसे सफल टीम बन गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत ने अभी तक सबसे ज्यादा बार टीमों को हराया है और ऑस्ट्रेलिया को हराते ही सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई।
2006 में अपना पहला T20I मैच खेलने वाली भारतीय टीम ने इस फॉर्मेट में अभी तक कुल 213 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 136 में जीत दर्ज की है, जो किसी भी अन्य टीम की तुलना में सबसे ज्यादा हैं।
इससे पहले T20I में सबसे ज्यादा मैच जीतने का कारनामा पाकिस्तान टीम ने किया था लेकिन अब भारतीय टीम उनसे आगे निकल गई है। पाकिस्तान ने 226 T20I मुकाबलों में 135 मैच अपने नाम किये थे।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है, जिसने अभी तक 200 T20I मुकाबलों में 102 जीत दर्ज की हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम 181 मैचों में 95 जीत और दक्षिण अफ्रीका 171 मैचों में 95 जीत के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। वहीं पांचवें स्थान पर मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड है, जिसने 177 T20I मैचों में 92 बार विपक्षी टीम को हराया है।
रायपुर में भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले की बात करें, तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें रिंकू सिंह के 46 यशस्वी जायसवाल के 37 और जितेश शर्मा के 35 रनों का अहम योगदान रहा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई और 20 ओवर में 154/7 का ही स्कोर बना सकी। इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में एक मैच शेष रहने के बावजूद 3-1 से कब्ज़ा जमाया, जो घर पर उसकी लगातार 14वीं T20I सीरीज जीत भी है।