भारतीय टीम (Indian Team) की राष्ट्रीय चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई नए चेहरे दिखे हैं। इसके अलवा दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। स्पीडस्टार उमरान मलिक को भी टीम में शामिल किया गया है।
रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और उनकी जगह केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली को भी आराम दिया गया है। टेस्ट टीम के कई सदस्यों को आराम दिया गया है। नए नामों में अर्शदीप और उमरान मलिक का नाम शामिल किया गया है। आईपीएल में बल्ले से ज्यादा बेहतर करने में नाकाम रहे वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त (उपकप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
गुजरात के लिए आईपीएल में कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या की भी टीम में वापसी हुई है। सूर्यकुमार यादव चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं किये गए हैं। उनके अलावा दीपक चाहर भी चोट के कारण बाहर हैं।
भारत दौरे पर दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच टी20 मुकाबले खेलेगी। पहला मैच 9 जून से दिल्ली में खेला जाएगा। अंतिम मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाना है। देखना होगा कि भारतीय टीम अपने मुख्य नामों के बगैर इस सीजन में कैसा प्रदर्शन करेगी।