भारतीय टीम में दिग्गज की वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम का ऐलान, कोहली को किया बाहर

भारतीय टीम में कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है
भारतीय टीम में कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया गया है। इसमें केएल राहुल और कुलदीप यादव की उपस्थिति फिटनेस के आधार पर देखी जाएगी। अहम बात यह है कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। एक और खास बात यह भी रही कि भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है।

भारतीय टीम में कुल 18 खिलाड़ी शामिल किये गए हैं। रोहित शर्मा कप्तान होंगे। केएल राहुल और कुलदीप यादव के बारे में बोर्ड ने कहा है कि दोनों की उपस्थिति फिटनेस के ऊपर निर्भर करेगी। हालांकि टीम में उनका नाम है।

भारतीय टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

इससे पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शायद वेस्टइंडीज दौरे पर सबसे छोटे प्रारूप में नहीं खेलेंगे। उनको रेस्ट देने की अटकलें देखी गई थी। टीम की घोषणा होने के बाद अब स्थिति स्पष्ट हो गई है।

केएल राहुल चोट के कारण पिछले कुछ समय से टीम में नहीं थे। उनकी वापसी हुई है। हालांकि फिटनेस को लेकर अब भी स्थिति साफ़ नहीं है। कुछ यही स्थिति कुलदीप यादव के साथ भी है। आने वाले समय में दोनों को लेकर चीजें और ज्यादा साफ होंगी।

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम दोनों प्रारूप में सीरीज खेलेगी। सबसे पहले तीन एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद टी20 सीरीज खेली जानी है। 29 जुलाई से टी20 सीरीज का पहला मैच होगा। सीरीज में कुल पांच मैच खेले जाएंगे। अंतिम मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। देखना होगा कि विंडीज दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहेगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now