न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान हो गया है। 16 सदस्यीय टीम में उप कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण हार्दिक पांड्या को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
संजू सैमसन की अगर बात करें तो वो पिछले कुछ समय से टी20 टीम का नियमित हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा था। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में ऋषभ पंत की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। सैमसन ने उस मैच में क्रीज पर आते ही पहली गेंद पर छक्का लगाया लेकिन दूसरी ही गेंद पर वो आउट हो गए। अब उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। इसका मतलब है कि अब सीधे वो आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर और मदन लाल होंगे क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य-रिपोर्ट
वहीं मनीष पांडे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। शमी की वापसी से टीम की गेंदबाजी और मजबूत हुई है। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि रोहित शर्मा के आ जाने से उनके साथ के एल राहुल और शिखर धवन में से ओपनिंग कौन करता है।
पूरी भारतीय टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।