Hindi Cricket News: गौतम गंभीर और मदन लाल होंगे क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य-रिपोर्ट

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल को क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल करेगी। ये सलाहकार समिति अगले 4 साल के लिए भारतीय चयन समिति का चयन करेगी। समिति की तीसरी सदस्य पूर्व महिला क्रिकेट सुलक्षणा नायक हो सकती हैं।

Ad

नाम ना छापने की शर्त पर पीटीआई से बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि मदन लाल और गौतम गंभीर को क्रिकेट सलाहकार समिति का सदस्य बनाया जाने वाला है। ये समिति सिर्फ एक बार ही बैठक करेगी, क्योंकि उसे सिर्फ दो ही चयनकर्ताओं का चयन करना है। एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और इनकी जगह पर दो नए चयनकर्ताओं को चुना जाना है। इसके अलावा जूनियर चयन समिति में भी बदलाव होंगे।

ये भी पढ़ें: ओस से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने गीले गेंद से की प्रैक्टिस

आपको बता दें कि पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल 1983 विश्व कप की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने कपिल देव की अगुवाई में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। वहीं गौतम गंभीर 2 बार वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा वो रह चुके हैं। इन दोनों ही वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में गंभीर ने शानदार प्रदर्शन किया थाय़

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications