Only 5 India T20 WC Players will play in IPL Playoffs : आईपीएल 2024 के लिए प्लेऑफ की सारी टीमें तय हो गई हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी थी। इसके बाद आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। हालांकि आईपीएल प्लेऑफ की सभी टीमों को अगर देखें तो केवल पांच भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में हुआ है और वो प्लेऑफ में खेलते हुए नजर आएंगे।
मुंबई इंडियंस टीम से सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों का चयन टी20 वर्ल्ड कप की टीम में हुआ है लेकिन मुंबई की टीम आईपीएल 2024 में अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही। इसी वजह से रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे टी20 वर्ल्ड कप के खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। दिल्ली कैपिटल्स टीम से ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल का चयन भारतीय टीम में हुआ था लेकिन ये टीम भी एलिमिनेट हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स से रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे का चयन हुआ था लेकिन आखिरी मैच में मिली हार के बाद सीएसके भी बाहर हो गई है। जबकि पंजाब किंग्स से अर्शदीप सिंह भारतीय टीम में सेलेक्ट किए गए थे लेकिन ये टीम भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई।
केकेआर और SRH के किसी भी प्लेयर का चयन टी20 वर्ल्ड कप में नहीं हुआ है
केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाई है लेकिन इस टीम से किसी भी भारतीय खिलाड़ी का चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं हुआ है। केकेआर के रिंकू सिंह को जरुर रिजर्व प्लेयर्स की कैटेगरी में रखा गया है। गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल भी रिजर्व प्लेयर का हिस्सा हैं।
राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल का चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में हुआ है और ये प्लेऑफ में खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं आरसीबी ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में विराट कोहली और मोहम्मद सिराज भी प्लेऑफ में खेलते हुए दिखेंगे। हालांकि इन 10 प्लेयर्स के आईपीएल प्लेऑफ में नहीं खेलने से इंडियन टीम को ही फायदा होगा। ये खिलाड़ी जल्दी ही वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो जाएंगे और कंडीशंस के साथ तालमेल बिठा सकते हैं।