भारतीय टीम में कई स्पिनरों को किया शामिल, बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Four
भारतीय टीम को वहां जाकर दो टेस्ट खेलने हैं

बांग्लादेश (Bangladesh Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम में चोट से उबर रहे रविन्द्र जडेजा को शामिल किया गया है। वह इस समय चोट के कारण मैदान से दूर हैं। उनके अलावा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे नामों को शामिल किया गया है।

बांग्लादेश में भारतीय टीम को दो प्रारूप में खेलना है। इसमें सबसे पहले वनडे प्रारूप में सीरीज खेली जाएगी। बाद में टेस्ट सीरीज होनी है। वनडे सीरीज में तीन मुकाबले खेले जाएंगे। वहीँ टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले खेले जाएंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पन्त और केएस भरत को शामिल किया गया है। शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को बतौर तेज गेंदबाज शामिल किया गया है। बुमराह चोट के कारण अब भी बाहर रहेंगे।

भारतीय टेस्ट टीम इस तरह है

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान ), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

भारत के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम

4 दिसम्बर, पहला वनडे (ढाका)

7 दिसम्बर, दूसरा वनडे (ढाका

10 दिसम्बर, तीसरा वनडे (ढाका)

14 दिसबर, पहला टेस्ट (चट्टोग्राम)

22 दिसम्बर, दूसरा टेस्ट (ढाका)

सभी मुकाबलों में ज्यादातर मैच ढाका में ही खेले जाने हैं। चट्टोग्राम में एक मैच खेला जाएगा। 4 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक यह दौरा सम्पन्न होना है। इससे पहले भारतीय टीम को सफेद गेंद सीरीज में खेलने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। इसकी टीमों की घोषणा भी बीसीसीआई ने कर दी। टी20 वर्ल्ड के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड जाएगी। हालांकि वहां कुछ सीनियर खिलाड़ी नहीं जाएंगे। उनको आराम दिया गया है। ऐसे में युवाओं को मौका मिलेगा। टी20 में हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे। शिखर धवन वनडे कप्तान होंगे।

Quick Links