पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेलेगा भारत! सामने आई अहम जानकारी; जानें कब होगी टक्कर 

India v Pakistan - ICC Men
पाकिस्तानी बल्लेबाज के विकेट का जश्न मनाते हुए जसप्रीत बुमराह - Source: Getty

Asia Cup 2025 Schedule Update: क्रिकेट के चाहने वालों को बड़ी सौगात मिलने वाली है क्योंकि एशिया कप 2025 5 सितंबर से शुरू होने वाला है, जिसका फाइनल 21 सितंबर को होने की संभावना है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने कई देशों के टूर्नामेंट के लिए 17 दिन की विंडो लगभग तय कर ली है, जिसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा। प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के 7 सितंबर को आमने-सामने होने की उम्मीद है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबलों में से एक है।

Ad

टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें नजर आएंगी। जानकारी के अनुसार, सभी देश अपने वे अपनी-अपनी सरकारों से टूर्नामेंट के लिए मंजूरी प्राप्त करने के करीब हैं। बता दें कि टूर्नामेंट का मेजबान भारत होगा, जबकि न्यूट्रल वेन्यू के रूप में यूएई को चुना गया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिल सकते हैं एक से ज्यादा मैच

एशिया कप में इस बार भी ग्रुप स्टेज और सुपर 4 वाला फॉर्मेट ही देखने को मिलने वाला है। ऐसे में फैंस को सिर्फ एक नहीं, कम से कम दो बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिल सकता है। ग्रुप स्टेज में दोनों ही टीमें एक बार आमने-सामने आएंगी। वहीं इन दोनों का सुपर 4 में भी जाना लगभग तय है। ऐसे में वहां भी इनके बीच मैच देखने को मिल सकता है। ग्रुप स्टेज के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 में 14 सितम्बर को टक्कर हो सकती है।

Ad

टूर्नामेंट की प्रमोशनल गतिविधियाँ पहले ही शुरू हो चुकी हैं और आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी ने हाल ही में टूर्नामेंट का एक पोस्टर साझा किया है। एशिया कप को लेकर नई जानकारी सभी हितधारकों के लिए स्वागत योग्य खबर है जो बहु-राष्ट्रीय आयोजनों में भारत-पाकिस्तान के टकराव की उम्मीद कर रहे थे। भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के कारण एशिया कप के आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे लेकिन न्यूट्रल वेन्यू के कारण भविष्य में भी टूर्नामेंट के होने की संभावना नजर आ रही है।

आपको बता दें कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप के आगामी तीन संस्करणों के लिए आधिकारिक मेज़बान बनने जा रहे हैं, और टूर्नामेंट लगातार प्रारूप बदलता रहेगा। 2027 में वनडे, 2029 में फिर से टी20 प्रारूप और 2031 में फिर से वनडे फॉर्मेट में टूर्नामेंट खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications