भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2021 और विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी एसजीएम बैठक के दौरान यह सुनिश्चित किया है कि 2021 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के साथ 2023 के विश्व कप की मेजबानी भारत करेगा। इस कार्यक्रम को लेकर साल 2013 के जून महीने में विचार किया गया था कि टी20 विश्व कप 2016 की मेजबानी के साथ इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप 2019 के दो साल बाद 2021 में चैंपियंस ट्रॉफी और क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत करेगा लेकिन इस विचार पर आज फैसला लिया गया है। यह पहला मौका होगा जब क्रिकेट विश्व कप का आयोजन पूरी तरह से भारत देश में होगा। इससे पहले भारत तीन बार 1987, 1996 और 2011 में आंशिक रूप से एशियाई देशों के साथ मिलकर विश्वकप का आयोजन कर चुका है। विश्व कप 2019 की तरह ही 2023 में भी 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके क्वालीफायर मैच 2022 में खेले जाएंगे। नए एफटीपी कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम 2019 से 2023 तक 81 घरेलू मैच खेलेगी। एफटीपी के अनुसार भारत अपने सभी मैचों में से लगभग आधे मैच ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ ही खेलेगा। 2011 से 2015 के बीच में भी भारतीय टीम ने 166 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 80 मैच ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेले थे। इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेगी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम बीसीसीआई ने कहा कि 2019 तक एफटीपी के अंतर्गत भारतीय टीम ने 390 दिनों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है लेकिन नए एफटीपी कार्यक्रम में भारत केवल 350 दिन ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा लेगा, जिसमें आईसीसी के 2 घरेलू टूर्नामेंट भी शामिल है। भारतीय टीम के लिए यह एक बेहतरीन मौका रहेगा कि वह अपने घरेलू मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप का खिताब एक बार फिर से अपने नाम करे। भारत ने साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने घरेलू मैदान पर विश्व कप जीता था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications