T20 World Cup में खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम नहीं आएगी भारत, अगले साल होना है खास टूर्नामेंट

ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप (Photo Credit_Getty)
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप (Photo Credit_Getty)

Womens Blind T20 World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्तों में अब दूरियां लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। एक तरफ तो भारत ने अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया, तो दूसरी तरफ भारत सरकार ने भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को भी पाकिस्तान में खेले गए ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में नहीं भेजा, जिसके बाद अब पाकिस्तान की तरफ से भी बड़ा फैसला किया गया है।

Ad

ब्लाइंड क्रिकेट मेंस टी20 वर्ल्ड कप के बाद अगले साल से ब्लाइंड वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा। ऐसे में पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट में हाइब्रिड मॉडल के तहत हिस्सा लेने का फैसला लिया है।

Ad

ब्लाइंड वूमेंस वर्ल्ड कप का पहला एडिशन अगले साल भारत में

पाकिस्तान के मुल्तान में मंगलवार को विश्व ब्लाइंड क्रिकेट परिषद की बैठक हुई। इस बैठक में ब्लाइंड वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप कराने का फैसला किया गया है। जिसकी मेजबानी भारत को मिली है। पहले ब्लाइंड वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान अपनी टीम को भारत नहीं भेजेगा। इस बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि पाकिस्तान ब्लाइंड वूमेंस क्रिकेट टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच नेपाल या श्रीलंका में खेलेगी। इस बैठक में 11 देशों ने हिस्सा लिया। जिसमें भारत के अलावा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड वर्चुअली बैठक के साथ जुड़े।

पाकिस्तान टीम नहीं करेगी भारत का दौरा, हाइब्रिड मॉडल से खेले जाएंगे मैच

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड इन इंडिया के अध्यक्ष जीके महंतेश ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि,

“टूर्नामेंट के मेजबानी के अधिकार पिछले साल (2023) ही भारत को दिए गए थे। उस समय यह भी तय किया गया था कि अगर पाकिस्तान टीम के भारत आने में वीजा संबंधी कोई समस्या आती है तो टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा,"

इसके बाद आगे महंतेश ने पाकिस्तान के मैच के आयोजन स्थन को लेकर बात करते हुए कहा कि,

"पाकिस्तान की ब्लाइंड वूमेंस टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान नेपाल या श्रीलंका में रहेगी। भारतीय टीम उनके खिलाफ खेलने के लिए नेपाल या श्रीलंका जाएगी। पूरे आयोजन का खर्च हमारा क्रिकेट बोर्ड उठाएगा। हम इन दोनों देशों में से किसी एक में पाकिस्तानी टीम के पूरे दौरे का खर्च उठाएंगे।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications