Indian Team Will Travel Pakistan for Blind T20 World Cup 2024: वर्तमान समय में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन की तैयारियों में व्यस्त है। इस बड़े इवेंट से पहले पाकिस्तान को ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भी मेजबानी करनी है। यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच में खेला जाएगा। इसमें भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम भी हिस्सा लेगी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खेल मंत्रालय ने टीम इंडिया को वहां जाने की इजाजत दे दी है।
टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की मिली इजाजत
हालांकि, सिर्फ खेल मंत्रालय की मंजूरी काफी नहीं है। पाकिस्तान के दौरे पर जाने के लिए ग्रह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से भी इजाजत मिलना काफी जरुरी है। टूर्नामेंट को शुरू होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं बचा है, ऐसे में दोनों मंत्रालयों को जल्द फैसला लेना होगा। मंजूरी मिलने के बाद भारतीय टीम 21 नवंबर को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाएगी।
भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने पिछले साल इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाबी हासिल की थी। इस बार टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया पहले से टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हुई है। टीम ने अपना ट्रेनिंग चैंपियन नोएडा में लगाया हुआ है। इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। भारत पिछले तीन साल से टूर्नामेंट को जीतती आ रही है। भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को दो बार और बांग्लादेश को एक बार हराया है।
वहीं, टीम इंडिया टूर्नामेंट में खेले या नहीं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इस बात का खुलासा पाकिस्तान ब्लाइंड परिषद के अध्यक्ष सैयद सुल्तान ने किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तय तारीख के अनुसार टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में भाग ले या ना ले, इससे आयोजन को कोई फर्क नहीं पड़ता। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अन्य टीमों ने पुष्टि कर दी है कि उन्हें पाकिस्तान आने में कोई दिक्कत नहीं है।
वहीं, अगर चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो बीसीसीआई ने साफ कह दिया है कि वो टूर्नामेंट खेलने के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। इस संदर्भ में बोर्ड ने आईसीसी को भी पत्र लिखा है। अब देखने वाली बात होगी, आईसीसी की तरफ से क्या फैसला लिया जाता है।