ऑस्ट्रेलिया के 2020-21 सत्र का घरेलू कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अगस्त 2020 से फरवरी 2021 के बीच ज़िम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, भारत, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी। इसके अलावा अक्टूबर-नवंबर 2020 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी होना है। हालाँकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने कार्यक्रम तो जारी कर दिया है, लेकिन कोरोनावायरस के कारण मौजूदा स्थिति देखते हुए इन सभी कार्यक्रम में बदलाव संभव है।
ज़िम्बाब्वे की टीम अगस्त में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी। इसके बाद अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और वेस्टइंडीज की टीम तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद अफगानिस्तान की टीम नवंबर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट खेलेगी। इसके बाद दिसंबर-जनवरी में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से चार मैचों की टेस्ट सीरीज में होगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों का सामना तीन मैचों की वनडे सीरीज में होगा। इसके बाद जनवरी के अंत में न्यूजीलैंड की टीम तीन वनडे एवं एक टी20 मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।
महिला क्रिकेट की अगर बात करें तो सितम्बर-अक्टूबर में न्यूजीलैंड की टीम तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। जनवरी 2021 में भारतीय महिला टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के 2020-21 सत्र का पूरा कार्यक्रम
ज़िम्बाब्वे का ऑस्ट्रेलिया दौरा
पहला वनडे - 9 अगस्त, जगह तय नहीं
दूसरा वनडे - 12 अगस्त, जगह तय नहीं
तीसरा वनडे - 15 अगस्त, टाउन्सविल
वेस्टइंडीज का ऑस्ट्रेलिया दौरा
पहला टी20 - 4 अक्टूबर, टाउन्सविल
दूसरा टी20 - 6 अक्टूबर, केर्न्स
तीसरा टी20 - 9 अक्टूबर, गोल्ड कोस्ट
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
पहला टी20 - 11 अक्टूबर, ब्रिस्बेन
दूसरा टी20 - 14 अक्टूबर, कैनबरा
तीसरा टी20 - 17 अक्टूबर, एडिलेड
पहला टेस्ट - 3-7 दिसंबर, ब्रिस्बेन
दूसरा टेस्ट - 11-15 दिसंबर, एडिलेड (डे-नाईट)
तीसरा टेस्ट - 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
चौथा टेस्ट - 3-7 जनवरी, सिडनी
पहला वनडे - 12 जनवरी, पर्थ
दूसरा वनडे - 15 जनवरी, मेलबर्न
तीसरा वनडे - 17 जनवरी, सिडनी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप
18 अक्टूबर से 15 नवंबर
अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, एकमात्र टेस्ट: 21-25 नवंबर, पर्थ (डे-नाईट)
न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा
पहला वनडे - 26 जनवरी, एडिलेड
दूसरा वनडे - 29 जनवरी, कैनबरा
तीसरा वनडे - 31 जनवरी, होबार्ट
एकमात्र टी20 - 2 फरवरी, सिडनी
यह भी पढ़ें - भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में होगा डे-नाईट टेस्ट मैच