भारतीय टीम के ऑस्ट्रलिया दौरे को मिली मंजूरी

भारतीय टीम
भारतीय टीम

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा कन्फर्म होने के बाद एक और अहम खबर यह आई है कि भारतीय टीम एक साथ दो मैच खेलेगी। सफेद गेंद और लाल गेंद दोनों प्रारूप में भारतीय टीम एक ही दिन में खेलते हुए नजर आ सकती है। नवम्बर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी।

विराट कोहली की टीम जब सफेद गेंद क्रिकेट मैच में खेल रहे होंगे तो रेगुलर टेस्ट मैच खेलने वाली टीम के सदस्य रिजर्व खिलाड़ियों के खिलाफ अभ्यास मैच खेल सकते हैं। न्यू साउथवेल्स सरकार ने भारतीय टीम को दौरा करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए भी यह राहत की बात होगी क्योंकि उन्हें भी पिछले दो महीने में यह दौरान फाइनल करने में लगे हैं।

भारतीय टीम वनडे सीरीज पहले खेलेगी

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन प्रक्रिया पूरी करने के बाद सफेद बॉल क्रिकेट के लिए मैदान पर उतरेगी। 27 और 29 नवम्बर को पहला और दूसरा वनडे मैच सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद अगला वनडे एक दिसम्बर और पहला टी20 मैच 4 दिसम्बर को कैनबरा में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें फिर सिडनी में आएगी जहाँ 6 और 8 नवम्बर को दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा।

विराट कोहली
विराट कोहली

सफेद गेंद सीरीज खत्म होने के बाद एडिलेड ओवल में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके अलावा कोरोना वायरस को देखते हुए एडिलेड को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए बैकअप के रूप में रखा गया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का वेन्यू मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड है। इसके बाद अंतिम टेस्ट मैच 7 से 11 जनवरी तक सिडनी में खेला जाना है। भारतीय टीम डेढ़ महीने से ज्यादा समय ऑस्ट्रेलिया में बिताएगी। आईपीएल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया वहां से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी। भारतीय टीम को दौरे पर जाने के बाद कोरोना वायरस को देखते हुए नियमों का पालन करना होगा। मुकाबले बायो सियोर्ड बबल में होंगे।

Quick Links