क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा, जहां पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 1988 से ही कोई मैच नहीं हारी है। वहीं भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 21 से 25 नवंबर तक पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी के संन्यास की अफवाहों पर पत्नी साक्षी ने दिया जवाब
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 3 दिसंबर से खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट मैच डे-नाईट होगा जो एडिलेड में 11 से 15 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा। 2018-19 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी, तब ब्रिस्बेन में कोई मैच नहीं हुआ था।
हालांकि स्टेडियम के नामों के ऐलान के बावजूद देखने वाली बात होगी कि कोरोना के कारण स्थिति उन जगहों पर कैसी रहती है। अगल कुछ महीनों में कोरोना वायरस की स्थिति जैसी रहेगी, उसके हिसाब से ही भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा संभव हो पाएगा। इस दौरान फैंस को स्टेडियम में जाने की अनुमति दी जाएगी या नहीं इसका फैसला सरकार लेगी।
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर को याद आया अपना बचपन, ब्रायन लारा के बेटे के वीडियो पर किया कमेंट
भारत के साथ डे-नाईट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ सकता है - इयान चैपल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने जो डे-नाईट टेस्ट मैच खेलने का फैसला किया है, वो उनको भारी भी पड़ सकता है। इयान चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम के पास शानदार अटैक है और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में अपनी बेहतरीन कप्तानी का नमूना भी पेश कर चुके हैं। इसलिए ऑस्ट्रेलिया का ये फैसला उनके ही खिलाफ जा सकता है।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के अंदर टी20 वर्ल्ड कप जीतने की क्षमता है - एंडी फ्लावर
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहती है कि भारतीय टीम उनके साथ टेस्ट सीरीज खेले। इससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आर्थिक तौर पर काफी फायदा होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अभी काफी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, ऐसे में भारत के साथ उनकी टेस्ट सीरीज काफी अहम हो जाती है।