श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम का दौरा कोरोना वायरस के चलते आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम को इस महीने यह दौरा करना था। श्रीलंका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को तीन वनडे और तीन ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज रद्द होने की जानकारी दी है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि जून 2020 में प्रस्तावित भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका बोर्ड को कहा था कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए चल रहे प्रयासों के बीच क्रिकेट सीरीज खेलना संभव नहीं होगा।
यह भी पढ़ें:3 भारतीय ओपनर जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है
भारतीय क्रिकेट टीम को लेनी होगी सरकार की अनुमति
कोरोना वायरस के चलते देश में कड़े नियम लागू किये गए हैं। किसी भी तरह का खेल फ़िलहाल नहीं हो रहा है। हर तरह के खेल आयोजन से पहले भारत सरकार से अनुमति लेनी होगी। भारतीय क्रिकेट टीम के दौरे और सीरीज के लिए भी बीसीसीआई को सरकार से अनुमति लेने की आवश्यकता होगी। भारत में महामारी के प्रकोप को देखते हुए फ़िलहाल किसी भी सीरीज या टूर्नामेंट आयोजन की अनुमति सरकार शायद नहीं देगी। दूसरी बात यह भी होगी कि खेल के लिए जान जोखिम में डालना बीसीसीआई भी शायद नहीं चाहेगी। सभी चाहते हैं कि खेल हो लेकिन उसके लिए एक उचित माहौल और कोरोना वायरस का असर कम होने पर ही संभावनाएं तलाशी जा सकती है।
इससे पहले खबरें आई थी कि भारतीय टीम श्रीलंका दौरा अगस्त में करेगी। हालांकि इसके लिए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और कैम्प की जरूरत होगी। श्रीलंकाई खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह सम्भव नहीं हुआ है। भारत में कोरोना वायरस का असर कुछ ज्यादा है ऐसे में बीसीसीआई भी उचित समय का इन्तजार कर रही है।
सभी क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट की वापसी देखना चाहते हैं और यह इंग्लैंड से शुरू होगी। अगले महीने वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे से चीजें ठीक होने और अन्य क्रिकेट बोर्ड को भी हौसला मिलने की उम्मीद है।