इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले भारतीय कप्तान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, जताया जीत का विश्वास 

शेफाली वर्मा - भारतीय क्रिकेट टीम (इमेज -गेट्टी)
शैफाली वर्मा - भारतीय क्रिकेट टीम (इमेज -गेट्टी)

आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC Under 19 World Cup Final) के फाइनल में भारतीय टीम पहुंच चुकी है। भारतीय महिला क्रिकेट अंडर-19 टीम की कप्तान शैफाली वर्मा (Shefali Verma) ने कहा है कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल खेलने के लिए काफी उत्साहित है। उन्होंने बताया कि बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में खेलने का प्रेशर कितना होता है। भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।

इस फाइनल के बारे में बात करते हुए शैफाली वर्मा ने बताया,

टीम में काफी अच्छा माहौल है। हम अपने नेट सेशन में जो भी प्लान किया था, उसे फील्ड पर अच्छे से अंजाम दिया है। कल के गेम के लिए हर एक खिलाड़ी को अपना-अपना रोल पता है। सभी फाइनल मैच खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। फाइनल मैच में हम एक-दूसरे का साथ देंगे, मजे से गेम खेलेंगे और अपना 100% देंगे।

शैफाली ने खुद भी बहुत सारे टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेले हैं। अपने इस खास एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

मैंने बहुत सारे फाइनल मैच खेले हैं, जैसे कि टी20 वर्ल्ड कप 2020 फाइनल और कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल। मैंने इन खिलाड़ियों को कहा कि आप सिर्फ अपने खेल का मजा लें और ये ना सोचें कि यह एक फाइनल मैच है। लेकिन उन्हें अपनी 100% मेहनत तो करनी होगी। टीम को टेंशन में नहीं रहना है क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो मैच भी टेंशन वाला हो जाएगा। उन्हें खुद पर विश्वास होना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज के कोलैप्स पर थे निराश - शैफाली वर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में बैटिंग का कोलैप्स को लेकर शैफाली ने कहा,

उस मैच के बाद हम सभी काफी बुरा लगा था। हम सभी भावुक और नर्वस थे। मैंने मनोकामना की थी कि काश हम फाइनल में पहुंच जाएं और हम अब पहुंच गए हैं। हमने अपने अनुभव से काफी कुछ सीखा है और कोच ने भी हमें बहुत सारे फीडबैक्स दिए हैं।

Quick Links