चार टीमों के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए अंडर 19 इंडिया ए और इंडिया बी टीम का ऐलान

बीसीसीआई की जूनियर समिति ने 12 सितंबर से लखनऊ में चार टीमों के बीच शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए अंडर19 इंडिया ए और इंडिया बी टीम का ऐलान कर दिया है। पवन शाह को ए टीम का कप्तान बनाया गया है, तो वेदांत मर्कर को बी टीम की कप्तानी दी गई है। इंडिया ए और बी टीम के अलावा इस सीरीज में अफगानिस्तान और नेपाल की अंडर19 टीमें भी हिस्सा लेने वाली हैं। इसके अलावा अगले महीने ढाका में होन वाले अंडर 19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को इन तीनों ही टीमों में जगह नहीं दी गई। अर्जुन श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे। इंडिया बी टीम में जम्मू और कश्मीर के कामरान इकबाल को जगह दी गई है। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इकबाल को जोनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए टीम में जगह दी गई है, जहां उनका औसत लगभग 60 का था। कामरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। चार टीमों के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए अंडर 19 इंडिया ए और इंडिया बी टीम इस प्रकार है: अंडर19 इंडिया ए: पवन शाह (कप्तान), देवदत्त पडीकल, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत (विकेटकीपर), प्रब सिमरन सिंह (विकेटकीपर), यश राठौड़, अायुष बदौनी, नेहल वधेड़ा, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, अजय देव गौड़, यतिन मंगवानी, मोहित जांगरा, समीर चौधरी और राजेश मोहंती। अंडर 19 इंडिया बी: वेदांत मर्कर (कप्तान एवं विकेटकीपर), ठाकुर तिलक वर्मा, कामरान इकबाल, वाम्सी कृष्णा, प्रदोष रंजन पॉल, रिषभ चौहान, सिद्धार्थ राना, सयन कुमार बिस्वास (विकेटकीपर), शुभांग हेगड़े, रिज़वी समीर, पंकज यादव, आकाश सिंह, अशोक संधू, आयूष सिंह, नीतिश रेड्डी, साबीर खान, साहिल राज और राजवर्धन हंगर्गेकर।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications