टांटन में खेले गए रोमांचक पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम को 1 विकेट से हराकर पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज पर 5-0 से कब्ज़ा कर लिया। इससे पहले भारत ने टेस्ट सीरीज में भी इंग्लैंड को 2-0 से हराया था। पांचवें मैच में इंग्लैंड ने 222/9 का स्कोर बनाया था, जिसे भारत ने 49.2 ओवरों में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के शुबमन गिल को चार मैचों में 278 रन बनाने और 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इंग्लैंड की तरफ से टॉम लैमनबाई (151 रन एवं 1 विकेट) मैन ऑफ़ द सीरीज रहे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही। 25 ओवर के बाद स्कोर 117/1 था और मेजबान टीम एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर थी, लेकिन यहाँ से राहुल चाहर और अभिषेक शर्मा ने मैच की दिशा ही बदल दी। अगले 23 रन में इंग्लैंड ने पांच और 84 रनों में आठ विकेट गंवा दिए। 50 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 222/9 था। लियाम बैंक्स ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाये। कप्तान हैरी ब्रूक ने 49, टॉम लैमनबाई ने 31 और अंत में हेनरी ब्रुक्स ने तेज़ 24 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से राहुल चाहर ने 4, अभिषेक शर्मा ने 3 और यश ठाकुर एवं इशान पोरेल ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में भारत की तरफ से कप्तान पृथ्वी शॉ ने 52 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को बढ़िया शुरुआत दी। विकेटकीपर हार्विक देसाई ने 44 और राधाकृष्णन ने 30 रनों का योगदान दिया। 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 216/6 था और टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन यहाँ मैच में एक जबरदस्त मोड़ आया और एक रन अंदर भारत के तीन विकेट गिर गये और स्कोर 217/9 हो गया। हालांकि कमलेश नागरकोटी ने संयम से काम लेते हुए 26 रनों की बेहद अहम पारी खेली और इशान पोरेल के साथ दसवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 9 रन जोड़ते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। इंग्लैंड की तरफ से हेनरी ब्रुक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। लियाम पैटर्सन वाइट ने भी 2 विकेट लिए। पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 278 रन शुबमन गिल ने बनाये और सबसे ज्यादा 10 विकेट अनुकूल रॉय एवं राहुल चाहर ने लिए। इस मैच के साथ भारतीय अंडर 19 टीम के बेहतरीन इंग्लैंड दौरे का अंत हुआ। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड अंडर 19: 222/9 (लियाम बैंक्स 51, राहुल चाहर 4/63) भारत अंडर 19: 226/9 (पृथ्वी शॉ 52, हेनरी ब्रुक्स 3/57)