India U19 Youth Test Series Win Against Australia U19: चेन्नई में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट में भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को तीन दिन में एक पारी और 120 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 420 का स्कोर बनाया लेकिन इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया दोनों पारी में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 277 का ही स्कोर बना पाई और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा। इसके बाद दूसरी पारी में पूरी टीम सिर्फ 95 रन ही बना पाई। इस तरह भारत को एक बड़ी जीत मिली और सीरीज का समापन जबरदस्त अंदाज में किया।
भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में किया जोरदार प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया। विहान मल्होत्रा 10 और वैभव सूर्यवंशी 3 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए नित्या पांड्या और केपी कार्तिकेय के बीच शतकीय साझेदारी हुई। नित्या ने 135 गेंद पर 94 रन की पारी खेली, वहीं कार्तिकेय के बल्ले से 99 गेंद पर 71 रन की पारी आई। निखिल कुमार ने 61 और कप्तान सोहम पटवर्धन ने भी 63 रन का योगदान दिया। इसके बाद हरवंश पंगलिया की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, जिन्होंने बेहतरीन अंदाज में शतक जड़ा और 117 रन की पारी खेली। मोहम्मद एनान ने 26 और समर्थ नागरज ने 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दोनों पारियों में हुआ बुरा हाल
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में सिर्फ में दो बल्लेबाजों ने पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया। इसके अलावा अन्य बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। कप्तान ओलीवर पीक ने जबरदस्त पारी खेली और 199 गेंद पर 117 रन बनाए। वहीं एलेक्स ली यंग ने 66 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद एनान और अनमोलजीत सिंह ने चार-चार विकेट लिए।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का प्रदर्शन और भी ज्यादा खराब रहा। पारी में सिर्फ तीन बल्लेबाज ही डबल डिजिट का स्कोर बना पाए, जिसमें स्टीवन होगन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। गेंदबाजी में भारत के लिए अनमोलजीत सिंह ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके।