AUS Under-19 vs IND Under-19 : भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच चेन्नई में पहला अनाधिकृत टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया को जीत के लिए 212 रनों का टार्गेट मिला था और इस लक्ष्य को भारत ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। निखिल कुमार 55 रन बनाकर नाबाद रहे और नित्या पांड्या ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच के हीरो मोहम्मद ऐनान रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और कुल मिलाकर 9 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 293 रन बनाए थे। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज रिले किंगसेल ने 53 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा क्रिस्टियन होव ने भी 48 रन बनाए थे। वहीं एडेन ओ कॉनर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 61 रन बनाए थे। भारत की तरफ से समर्थ नागराज और मोहम्मद ऐनान ने 3-3 विकेट लिए थे।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 296 रन बनाए थे। 13 साल के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 62 गेंद पर 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 104 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनके अलावा विहान मल्होत्रा ने भी 76 रन बनाए। जबकि कप्तान सोहम पटवर्धन ने 33 और अभिज्ञान कुंदू ने 32 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विश्व रामकुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
मोहम्मद ऐनान ने दूसरी पारी में चटकाए 6 विकेट
अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 214 रन पर ही सिमट गई। रिले किंगसेल ने एक बार फिर 48 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद ऐनान ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 23 ओवर में 4 मेडन रखते हुए 79 रन देकर 6 विकेट लिए। सोहम पटवर्धन ने भी 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 113 रन तक ही 5 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद निचले क्रम में निखिल कुमार ने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिला दी। निखिल ने 71 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाए।