भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शुक्रवार से 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला वनडे मुकाबला मोहाली में खेला जाना है। दोनों टीमों का प्रयास जीत के साथ सीरीज आगाज करने का होगा। भारत ने पहले दो वनडे में अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया भी पहले वनडे में मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल जैसे धाकड़ खिलाड़ियों के बिना उतारेगी। इसके बावजूद दोनों टीमों को कम नहीं आँका जा सकता है।
हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। ओपनर शुभमन गिल और केएल राहुल के बल्ले से शतक आये थे, जबकि इशान किशन भी कुछ अच्छी पारियां खेलने में कामयाब रहे थे। हालाँकि, सूर्यकुमार यादव और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के मोर्चे पर असरदार नहीं साबित हुए थे। वहीं चोट से उबर चुके श्रेयस अय्यर भी लय में आना चाहेंगे। गेंदबाजी के मोर्चे में भारत काफी मजबूत नजर आ रहा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शानदार लय में हैं, जबकि स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी लम्बे समय बाद नजर आएगी।
ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-2 से वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और टीम निश्चित रूप से भारत के खिलाफ मोमेंटम हासिल करना चाहेगी। बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और मार्नस लैबुशेन अच्छी फॉर्म में हैं, जबकि चोट से वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ के आने से मजबूती मिली है। गेंदबाजी के मोर्चे में टीम थोड़ा कमजोर लग रही है लेकिन कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। वहीं एडम ज़म्पा भी भारत में काफी कामयाब रहे हैं।
इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 146 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 82 और भारत ने 54 मैच जीते हैं। 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है। वहीं मोहाली में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने अपने सात में से छह मुकाबले जीते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2019 में आखिरी बार इस मैदान पर वनडे मुकाबला हुआ था, हाई स्कोरिंग मुकाबले में कंगारू टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी।
संभावित एकादश
भारत
केएल राहुल (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा/वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर
ऑस्ट्रेलिया
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लैबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, शॉन एबॉट, एडम ज़म्पा
पिच और मौसम की जानकारी
मोहाली की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी रही है। यहाँ पिछले कुछ समय में हाई स्कोरिंग मुकाबले ही देखने को मिले हैं। हालाँकि, शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाज प्रभाव डाल सकते हैं। मौसम पूरी तरह से साफ़ रहेगा और शाम में ओस के कारण लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय 1 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 पर देखा जा सकता है। वहीं जियो सिनेमा एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है।