मुंबई में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 35.4 ओवर में 188 रन बनाये, जवाब में भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में 191/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। ओपनर ट्रैविस हेड 5 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। ओपनिंग करने आये मिचेल मार्श ने एक छोर से हमला बोला और कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी कुछ बेहतरीन शॉट खेले। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 77 तक पहुंचाया। स्मिथ को 22 रन के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने चलता किया। मार्श अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। वह 65 गेंदों में दस चौके और पांच छक्के की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लैबुशेन 15 और जोश इंग्लिस ने 26 रनों का योगदान दिया। कैमरन ग्रीन 12 और मार्कस स्टोइनिस 5 को मोहम्मद शमी ने चलता कर ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी। ग्लेन मैक्सवेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर चलते बने। निचले क्रम से भी को नहीं टिक पाया और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। भारत के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए। रविंद्र जडेजा को भी दो सफलताएं मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरूआती झटके लगे। ओपनर इशान किशन 3 रन बनाकर 5 के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने। विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट हुए। सूर्यकुमार यादव को मिचेल स्टार्क ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। शुभमन गिल भी 20 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर आउट हुए और टीम का स्कोर 39/4 हो गया। यहाँ से केएल राहुल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 44 रन जोड़े और स्कोर को 83 तक ले गए। पांड्या ने 31 गेंदों में 25 रन बनाए। राहुल एक छोर से डटे रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने और रविंद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और भारत को मैच जिता दिया। राहुल 75 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं जडेजा ने भी 45 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए।