भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) का पहला मुकाबला आज मोहाली में होना है। टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी चुनी है। कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने फैसले को लेकर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे और इस मैदान पर चेस करना अच्छा रहा है। कुछ चीजे हैं जिन्हें हमें सही करने की आवश्यकता है और जिन चीजों को हमने ठीक किया है, हमें उन्हें बेहतर तरीके से करने की आवश्यकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने को लेकर उन्होंने कहा कि एक और चुनौती, दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम उनके खिलाफ खेलना इतना अच्छा है। उनकी टीम काफी प्रतिस्पर्धी है इसलिए हमने उनके खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाया। यह हमेशा एक बड़ी चुनौती है।
राहुल ने जानकारी दी कि भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि लम्बे समय बाद वापस आकर अच्छा लग रहा है। मिचेल स्टार्स और ग्लेन मैक्सवेल अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। मैं भी पहले गेंदबाजी करता, लेकिन वास्तव में पहले बल्लेबाजी करना बुरा नहीं है। कमिंस ने बल्लेबाजी क्रम की जानकारी देते हुए बताया कि डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श पारी का आगाज करेंगे। वहीं अन्य बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन और जोश इंग्लिस हैं।
पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान) डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, शॉन एबॉट, एडम ज़म्पा
भारत : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी