IND vs AUS : रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया ढेर, रोहित शर्मा की बदौलत भारत की बढ़िया शुरुआत

India v Australia - 1st Test: Day 1
India v Australia - 1st Test: Day 1

नागपुर में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट (IND vs AUS) का पहला दिन भारत के नाम रहा। स्टंप्स तक भारतीय टीम ने 24 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे और ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 100 रन पीछे है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 177 रन बनाये थे।

पहला सेशन

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन उनका फैसला दूसरे ही ओवर में गलत साबित हुआ। पिछले साल ढेर सारे रन बनाने वाले ओपनर उस्मान ख्वाजा को मोहम्मद सिराज ने एक नीची रहती गेंद पर एलबीडबल्यू आउट किया और वह 1 रन बनाकर 3 के स्कोर पर आउट हुए। अगले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा और डेविड वॉर्नर को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वॉर्नर भी महज 1 ही रन बना पाए। 2/2 के स्कोर से ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने का काम मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने किया। दोनों ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ कुछ चौके बटोरे लेकिन स्पिनरों के खिलाफ काफी संभलकर बल्लेबाजी की और बीच-बीच में मौका मिलने पर रन भी बनाये। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवर में 76/2 का स्कोर बना लिया था। लैबुशेन 47 और स्मिथ 19 रन बनाकर नाबाद थे, दोनों के बीच 74* रनों की साझेदारी हो चुकी थी।

डेविड वॉर्नर के विकेट के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी (Pic - BCCI)
डेविड वॉर्नर के विकेट के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी (Pic - BCCI)

दूसरा सेशन

दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और मार्नस लैबुशेन अपने अर्धशतक के नजदीक 49 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर स्टंप आउट हुए। अगली ही गेंद पर मैट रेनशॉ को भी जडेजा ने चलता किया और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। स्टीव स्मिथ ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले लेकिन उनकी पारी को 37 के स्कोर पर समाप्त हुई। एलेक्स कैरी ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया और पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ मिलकर 53 रन जोड़े। कैरी 33 गेंदों में 36 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन के करियर का 450वां शिकार बने। कप्तान पैट कमिंस भी 6 रन बनाकर 172 के स्कोर पर चलते बने। डेब्यू टेस्ट खेल रहे टॉड मर्फी अपना खाता भी नहीं खोल पाए और जडेजा का चौथा शिकार बने। चाय तक ऑस्ट्रेलिया ने 60 ओवर में 174/8 का स्कोर बना लिया था। हैंड्सकॉम्ब 29 और नाथन लियोन बिना खाता खोले मौजूद थे। इस सेशन में 28 ओवर का खेल हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 98 रन बनाये।

India v Australia - 1st Test: Day 1
India v Australia - 1st Test: Day 1

तीसरा सेशन

चाय के बाद, ऑस्ट्रेलिया की पारी ज्यादा देर नहीं टिकी और उनके शेष दो विकेट भी गिर गए। पीटर हैंड्सकॉम्ब 31 रन बनाकर आउट हुए और पारी में रविंद्र जडेजा का पांचवां शिकार बने। स्कॉट बोलैंड को 1 रन पर चलता कर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को समाप्त किया। कंगारू टीम ने पहली पारी में 63.5 ओवर में 177 रन बनाये। भारत के लिए जडेजा ने पांच और अश्विन ने तीन विकेट चटकाए।

जवाब में पहली पारी खेलने उतरी भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई और शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और अर्धशतक जड़ दिया। केएल राहुल संभलकर खेलते नजर आये और उन्होंने 20 रन बनाये। स्टंप्स तक रोहित 56 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके साथ अश्विन बिना खाता खोले मौजूद हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now