IND vs AUS : रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की शानदार साझेदारी से भारत को बड़ी बढ़त, पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर

India v Australia - 1st Test: Day 2
India v Australia - 1st Test: Day 2

नागपुर में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट (IND vs AUS) का दूसरा दिन भारत के नाम रहा। दूसरे दिन के स्टंप्स तक भारत ने 114 ओवर में 321/7 का स्कोर बना लिया था और कुल बढ़त 144 रनों की हो गई है।

पहला सेशन

कल के स्कोर 77/1 से आगे खेलते हुए, भारत के लिए रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने शुरूआती एक घंटे में संभलकर बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका न देते हुए स्कोर को 118 तक पहुँचाया। अश्विन को 23 रनों के निजी स्कोर पर टॉड मर्फी ने डीआरएस की मदद से एलबीडबल्यू आउट किया और रोहित के साथ उनकी 42 रनों की साझेदारी का अंत किया। नंबर 3 पर आये चेतेश्वर पुजारा ने शुरुआत में चौका लगाकर अच्छे संकेत दिए लेकिन अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और 14 गेंदों में 7 रन बनाकर 135 के स्कोर पर आउट हुए। हालाँकि, कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी और 85 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ विराट कोहली भी 12 रन बनाकर मौजूद थे। लंच तक भारत ने 52 ओवर में 151/3 का स्कोर बना लिया था। टॉड मर्फी ने अभी तक सभी विकेट लिए। इस सेशन में 28 ओवर का खेल हुआ और दो विकेट के नुकसान पर 74 रन बने।

India v Australia - 1st Test: Day 2
India v Australia - 1st Test: Day 2

दूसरा सेशन

दूसरे सेशन में भारत की शुरुआत खराब रही और पहली ही गेंद पर विराट कोहली का विकेट गिरा, जो 12 रन बनाकर आउट हुए। अपना डेब्यू मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 8 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर बोल्ड हुए। यहाँ से रोहित शर्मा को रविंद्र जडेजा का साथ मिला और दोनों ने अविजित अर्धशतकीय साझेदारी की और भारत को बढ़त हासिल करवाई। इस दौरान रोहित ने अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा किया और भारत के लिए तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने। चाय तक भारत ने 80 ओवर में 226/5 का स्कोर बना लिया था। रोहित 118 और रविंद्र जडेजा 34 रन बनाकर नाबाद थे। इस सत्र में 28 ओवर का खेल हुआ जिसमें भारत ने दो विकेट खोकर 75 रन बनाये।

India v Australia - 1st Test: Day 2
India v Australia - 1st Test: Day 2

तीसरा सेशन

अंतिम सेशन की शुरुआत में भारत ने सबसे पहले रोहित का विकेट गंवाया और वह 120 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। इस तरह से जडेजा के साथ उनकी 61 रनों की साझेदारी का अंत हुआ। डेब्यू मैच की अपनी पहली पारी में श्रीकर भरत कुछ खास नहीं कर पाए। वह 8 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार बने और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने पांच विकेट पूरे किये। यहाँ से रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाने का काम किया और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। दोनों ने 81 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए भारत की बढ़त को और मजबूत किया। जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस सेशन में 34 ओवर के खेल में 95 रन आये और दो विकेट गिरे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now