INDvAUS: पहले एकदिवसीय में बने आंकड़ों पर एक नज़र

Screenshot (59)

भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 26 रनों से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या, जिन्होंने 83 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद दो विकेट भी लिए। भारत के 281/7 के जवाब में बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 21 ओवरों में 164 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन मेहमान टीम सिर्फ 137/9 का स्कोर ही बना सकी। भारतीय टीम ने भी खराब शुरुआत से उबर कर बढ़िया स्कोर बनाया और उसके बाद गेंदबाजों ने मेहमानों को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। आइये नज़र डालते हैं पहले मैच में बने सभी आंकड़ों पर: # महेंद्र सिंह धोनी ने अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया और ऐसा करने वाले वो भारत के चौथे और विश्व के 15वें बल्लेबाज बने। धोनी ने एकदिवसीय मैचों में 66, टेस्ट में 33 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक अर्धशतक लगाया है। # विराट कोहली इस साल 19 एकदिवसीय मैचों में दो बार 0 पर आउट हो चुके हैं। इसके अलावा इस साल उन्होंने टेस्ट और एकदिवसीय मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 पारियों में सिर्फ 46 रन बनाये हैं। # भारत की तरफ से चौथी बार एकदिवसीय मैचों में नंबर तीन और नंबर चार बल्लेबाज एक ही मैच में 0 पर आउट हुए।

# डेविड वॉर्नर ने भारत में अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेला। # हार्दिक पांड्या ने अपना तीसरा अर्धशतक लगाया और इस साल उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार गेंदबाजों को लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के मारे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में इमाद वसीम और शादाब खान, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मलिंडा पुष्पकुमारा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय में एडम ज़ाम्पा। # महेंद्र सिंह धोनी ने भारत में 4000 एकदिवसीय रन पूरे किये और सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। # धोनी ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 7 छक्के जेम्स फॉकनर की गेंद पर लगाये हैं। तिलकरत्ने दिलशान और शेन वॉटसन की गेंद पर उन्होंने 6 छक्के लगाये हैं।