INDvAUS: कुलदीप यादव का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चाइनामैन गेंदबाज केके जियस की ली मदद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 17 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इस दौरे पर इस बात को लेकर काफी ज्यादा चर्चा की जा रही है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय स्पिनरों का सामना कैसे करेगी, खासकर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का जो कि बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तरीका ढूंढ निकाला है। कंगारु टीम ने कुलदीप यादव की गेंदों को समझने के लिए आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज केके जियस की मदद ली है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजी सलाहकार श्रीधरन श्रीराम ने इसकी पूरी योजना बनाई है। केके जियस नेट में कंगारु बल्लेबाजों को चाइनामैन गेंदबाजी का अभ्यास करवा रहे हैं। उन्होंने लगभग सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गेंदबाजी की। उनकी गेंदों को ग्लेन मैक्सवेल और जेम्स फॉकनर ने सबसे अच्छे तरीके से खेला। जियस ने कहा कि ' एस श्रीराम ने मुझे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने के लिए कहा। मैंने लगभग सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गेंदबाजी की और उनमें से कुछ को परेशान भी किया। जियस ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल और जेम्स फॉकनर ने मेरी गेंद पर कुछ अच्छे शॉट लगाए। आपको बता दें केरल के रहने वाले 25 वर्षीय के के जियस काफी प्रतिभाशाली चाइनामैन गेंदबाज हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश अभी तक उन्हे अपने राज्य की तरफ से किसी भी प्रारुप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। 2015 में वो तब सुर्खियों में आए जब इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने उन्हे खरीदा। हालांकि उन्होंने टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला लेकिन उनकी स्किल से लोग काफी प्रभावित हुए। ग्लेन मैक्सवेल की तरह दिखने की वजह से उन्हे केरल का ग्लेन मैक्सवेल कहा जाने लगा। इससे पहले भारत पहुंचने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी कहा था कि उन्हे भारतीय स्पिनरों को खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने केके की मदद ली है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि कंगारु टीम स्पिनरों को लेकर काफी तैयारी कर रही है।