INDvAUS: स्पिन खेलने को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वो भारत के स्पिन गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी को लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा जताय है और उनका मानना है कि सीमित ओवरों के खेल में गेंद उतना ज्यादा स्पिन नहीं होगी। स्मिथ ने कहा कि ' ऑस्ट्रेलियाई टीम के एकदिवसीय मैचों के खिलाड़ियों ने काफी अच्छे से स्पिन को खेला है। हालांकि टेस्ट में अभी हम इसमें काफी कुछ सीख रहे हैं। स्मिथ ने कहा कि हम बांग्लादेश के चुनौतीपूर्ण दौरे से वापस आ रहे हैं। आपको बता दें 12 सितंबर को चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में बोर्ड अध्यक्ष एकादश और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच एक अभ्यास मैच खेला जाएगा। ऐसे में कंगारु टीम के पास अपनी स्पिन खेलने की क्षमता को परखने का पूरा मौका रहेगा। स्मिथ ने कहा कि ' खिलाड़ी काफी कुछ सीख रहे हैं और सुधार लाने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए उम्मीद है कि वो लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे। मुझे नहीं लगता कि एकदिवसीय मैचों में भी गेंद उतनी ही घूमेगी जितनी की टेस्ट मैचों में घूमती है। हमें परिस्थितियों के हिसाब से खेलना होगा'। ऑस्ट्रेलियाई टीम हाल ही में बांग्लादेश से टेस्ट श्रृखंला 1-1 से ड्रॉ करके आई है। उस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने काफी विकेट निकाले। ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन सलाहाकार पूर्व भारतीय ऑलराउंडर एस श्रीराम थे। स्मिथ ने एस श्रीराम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ' एस श्रीराम ने काफी अच्छा काम किया। उन्हे पता है कि इन परिस्थितियों में कैसे खेला जाता है। उन्होंने काफी सारे खिलाड़ियों की मदद की। खासकर स्पिन गेंदबाजों को उन्होंने यहां के हालात में गेंदबाजी करना सिखाया। उन्हे भारत के मैदानों के बारे में काफी अच्छे से पता है'। भारत-श्रीलंका श्रृखंला के बारे में स्टीव स्मिथ ने कहा कि ' भारतीय टीम इस वक्त काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही है। भारत में भारत के खिलाफ काफी चुनौतीपूर्ण होता है। भारतीय टीम एकदिवसीय मैचों की बेहतरीन टीम है। जिस टीम का उन्होंने ऐलान किया है वो काफी मजबूत टीम है। आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 17 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा।